मधुबन. दुलमा वार्ड नंबर 2 निवासी 42 वर्षीय बिजली मिस्त्री को चोरमा बांकीपुर चौक पर एक पिकअप चालक ने ठोकर मार दी. जिससे साइकिल सवार बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात करीब 8.30 बजे के आसपास की है. सूचना पर पकड़ीदयाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया. मृतक के चचेरे भाई रामबाबू दास ने बताया कि अरुण दास छोटे लड़के के लिये साइकिल से चोरमा बाजार पर दवा लेने जा रहा था. इसी दौरान पकड़ीदयाल की तरफ से रही पिकअप चालक ने ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहा.
भाई में अकेला था अरुण,पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
अरुण भाई में इकलौता था. पिता की मौत के बाद से परिवार की पूरी जवाबदेही अरुण के उपर थी. वह दिल्ली में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था. अरुण की मौत के बाद वृद्ध मां रामसखी देवी, पत्नी माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. अरुण को चार लड़की दो छोटा लड़का है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है