Motihari: बनकटवा. सीमा पर तैनात 71वी बटालियन के अठमोहान एसएसबी जवानो ने 850 ग्राम चरस के साथ एक बाइक को पकड़ लिया.घटना सोमवार अगले सुबह की है.जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि कोइरगंवा गांव के समीप गिरी घाट से नेपाल की ओर से चरस की खेप आनेवाली है. जवानों द्वारा बिछाए गए जाल के बाद जैसे ही नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में रात के अंधेरे में घुसते हुए एक बाइक सवार को जवानों ने ललकारा बाइक सवार बाइक छोड़ कर नेपाल सीमा की तरफ भाग गया.बाइक की जवानो ने जांच की जिसके डिक्की के एक प्लास्टिक में रखा गया समन काले रंग का था.जो चरस जैसे मादप पदार्थ बताया गया.पकड़े गए चरस व बाइक को जप्त कर जितना पुलिस से एसएसबी जवानो ने प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया है.जानकारी जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है