Motihari:मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी गली नम्बर चार स्थित सामूदायिक भवन के शौचायल में छुपा कर रखा 560 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब पुलिस ने बरामद किया है. छापेंमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान बंगाली कॉलोनी गली नम्बर चार के सुरज कुमार के रूप में की गयी है. बताया कि सूचना मिली थी कि सूरज शराब की बड़ी खेप पिकअप ने मंगाया है, जिसे उतरवा सामुदायिक भवन के छुपाया है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब को जब्त कर लिया गया. वहीं सूरज अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहा. प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है