Motihari: सिकराहना.अनुमंडल के मोहब्बतपुर से नकलने वाली कछुआ नदी में बांध बना कर मछली मारने से करीब 500 एकड की धान की फसल डूब गई है.अगर शीध्र बांध को काट कर चचरी नही हटायी गई तो फसल पानी में गल कर बर्बाद हो जाएगी.मिली जानकारी के अनुसार बांध बनाने से ढाका प्रखंड के मोहब्बतपुर, हनुमानगर, कसवा, बडहरवा, लहन ढाका, चिरैया का भागवतपुर भलुअहियान, कोहबरवा आदि गांवों की फसल डूब गई है. चारों ओर बाढ का नजारा है. ग्रामीण के अनुसार उक्त नदी में पाली का आमद ज्यादा है. जहां बांध बनने से निकासी कम हो रही है.किसान जौआद अंसारी,सुरेश कुमार,शिवचन साह आदि ने अनुमंडलाधिकारी व डीएम से फसल बर्बादी रोकने के लिए बांध हटाने व जलकर समाप्त करने की मांग की है.कहा है कि पानी निकासी नहुी हुई तो किसन सडक पर उतरेगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

