14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: झिटकहिया में टेंट व्यवसायी के घर 5.50 लाख की चोरी, कनपट्टी पर पिस्टल सटा उठा ले गये तीन पेटी

मुफस्सिल थाने के झिटकहिया गांव में टेंट व्यवसायी सुनील प्रसाद के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के झिटकहिया गांव में टेंट व्यवसायी सुनील प्रसाद के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने उनके घर से नकद व आभूषण सहित करीब साढे पांच लाख की सम्पत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि चार-पांच की संख्या में अज्ञात चोर रात करीब 12.30 बजे व्यवसायी के घर में घुसे. सपरिवार खाना खाकर अपने कमरे में सो रहा था. बगल के कमरे में खटखट की आवाज से वयवसायी की नींद खुली. वह कमरे में गये तो चार-पांच अज्ञात लोगों को देखा. शोर मचाना चाहे तो बदमाशों ने सुनील के कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया. बदमाशों ने कहा कि अगर शोर मचाया तो गोली मार हत्या कर देंगे. बदमाशों की धमकी से सुनील डर गये. इस दौरान चोरों ने पेटी तोड़ करीब चार लाख का आभूषण, 1.30 लाख कैश निकाल लिया. उसके बाद घर से तीन पेटी उठाकर चलते बने. बदमाशों के जाने के बाद सुनील ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठी हो चोरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घर से थोड़ी दूर खेत में टुटा हुआ तीन पेटी बरामद हुआ. व्यवसायी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. घटना को लेकर व्यवसायी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके घर से सोना का नथिया, टीका, मंगलसूत्र, अंगूठी, चैन व चांदी का पायल, पवजेब सहित करीब चार लाख का आभूषण, 1.30 लाख कैश के अलावा जमीन का मूल दस्तावेज, रसीद व किमती कपड़े की चोरी हुई है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द बदमाशों को चिन्हिंत कर घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel