सिकरहना. ढाका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात ढाका घोडासहन रोड में सिटी होटल के समीप एक हाइवा ट्रक पर लोड 463 कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. पुलिस की रात्रि गश्ती टीम को देख चालक एवं शराब तस्कर वाहन से कूद कर भागने में सफल रहा. ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि ट्रक के जरिये शराब की एक बड़ी खेप क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रकों को रोक कर तलाशी अभियान शुरू की. इसी दौरान शराब लदे उक्त हाइवा ट्रक को चेक किया गया तो गिट्टी के नीचे छुपा कर रखे गए 463 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.पुलिस चेकिंग को देख चालक व शराब तस्कर वाहन को छोड़ भाग निकले थे.मामले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन चालक/मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

