हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के गड्डूपूर गांव निवासी कैस आलम उर्फ लाल मोहम्मद की चार वर्षीय पुत्री अफसाना खातून की मौत उसके मामा के घर डेकहां में पोखर में डूबने से शनिवार को हो गई. मृतका के पिता कैश आलम ने बताया कि वह बच्ची अपने मामा के घर डेकहां गई थी. कल दोपहर में भोजन करने के बाद खेलने के लिए निकली. घर के बगल में ही एक पोखरा है, जिसमें वह डूब गई. शाम 5 बजे जब उसे खोजा जाने लगा तो लोगों ने पोखरा में उसके शव को तैरते हुए देखा. पोखरा से उसे निकाला गया और रविवार को सदर अस्पताल मोतिहारी में उसका पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके पैतृक गांव लाया गया, जहां उसकी अंत्येष्टि कर दी गई. कैश आलम ने बताया कि उनकी पुत्री तीन बहन और एक भाई थे जिसमें मृतका सबसे छोटी थी. घटना की सूचना पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य हसन राजा आदि लोग मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इन लोगों ने प्रशासन से आपदा राहत कोष से मिलने वाली अनुदान राशि अविलंब उसके परिजन को देने की मांग की. मृतका की माता रुखसाना खातून, पिता कैश आलम, उसकी बड़ी बहन फरजाना खातून, भाई अयान आलम, छोटी बहन ऐसा खातून, दादा हबीब मियां का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. सब लोगों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

