Motihari : मोतिहारी. प्रवर्तन अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति को लेकर प्रारंभिक लिखित परीक्षा सात सितंबर को होगी. परीक्षा दस से 12 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखा है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. इन केन्द्रों पर कुल 3506 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र जिला स्कूल में 624, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 624, एमएस कॉलेज में 624, एलएनडी कॉलेज में 624, गोपाल साह विद्यालय में 504 तथा एसपीजी हाईस्कूल जीवधारा में 506 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीइओ कार्यालय परीक्षा की तैयारी में लग चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

