10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 विद्यालयों ने नहीं प्राप्त किए प्रश्न पत्र, जवाब -तलब

जिले के 32 माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों ने प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं किया है.

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से नौवीं व दसवी के छात्रों की मासिक परीक्षा शुरू है. परंतु जिले के 32 माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों ने प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं किया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से जवाब-तलब किया है. प्रत्र प्राप्ति के साथ हीं जवाब देने का निर्देश दिया है.अन्यथा की स्थिति में डीपीओ ने कार्रवाई को लेकर उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन देते हुए कार्रवाई शुरू करने की बात कही है. डीपीओ ने कहा है कि प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं करना कर्तव्य के प्रति लापरवाही,उदासीनता व उच्चाधिकारी के आदेश का अवहेलना है. डीपीओ ने जिन विद्यालयों से जवाब -तलब किया है उनमें विद्यालय कोड 55311, 55318, 55329, 55333, 55360, 55366, 55393, 55011, 55028, 55055, 55038, 55057, 55802, 55884, 55806, 55886, 55815, 55826, 55819, 55820, 55851, 55841, 55897, 55932, 55936, 55414, 55416, 55425, 55433, 55462, 55468 व 55480 शामिल है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने साेमवार को एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्रश्न पत्र वितरण की समीक्षा की जिसमें पाया कि 32 विद्यालयों ने प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं किए है. अब ऐसी स्थिति में इन विद्यालयों के वर्ग नौ व दसवीं के छात्रों की सोमवार की परीक्षा कैसे संचालित हुई होगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें