Motihari: मोतिहारी. डीइओ ने दो विद्यालयों के 25 शिक्षकों से जवाब-तलब किया है. इन शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर जवाब देना होगा. डीइओ राजन कुमार गिरी ने रामवि बहलाेल पुर कल्याण पुर के 11 तथा राउमवि सलेमपुर पीपराकोठी के 14 शिक्षकों से शिक्षकों से जवाब-तलब किया है.गलत तरिके से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में डीइओ ने रामवि बहलाेल पुर कल्याण पुर के 11 शिक्षकों से कारणपृक्षा की है .जिसमें शिक्षक योगेन्द्र राय,सुशिल कुमार,सहाना प्रविण,श्रीति कुमारी,शबनम प्रविण,संजय कुमार,राधेश्याम कुमार,पूजा कुमारी,लतिफ्फुर रहमान,अनिरूद्ध प्रसाद यादव व अनिता कुमारी शामिल है.वहीं ई-शिक्षा कोष से प्राप्त उपस्थिति विवरणी तथा सलेमपुर के पूर्व मुखिया त्रिभुवन प्रसाद कुशवाह व ग्रामिणो के शिकायत के अधार पर डीइओ ने दो पत्रों के माध्यम से राउमवि सलेेमपुर पीपराकोठी के 14 शिक्षकों से जवाब-तलब किया है. एक पत्र में नौ शिक्षकों से तथा दूसरे पत्र में पांच शिक्षकों से जवाब -तलब किया गया है.जिसमें सुनिता कुमारी,शोभा देवी,रतीश कुमार,नरेन्द्र कुमार ठाकुर,मुन्नीलाल मंडल,महम्मद एकरामुद्दीन,गीता कुमारी,धर्मनाथ राम,आभा कुमारी,शैलेन्द्र कुमार,राज किशोर रजिक,निभा कुमारी,कुमारी संध्या चौहान व खुशबू कुमारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

