22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बाजार में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से मची अफरा-तरफी

उसकी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया

रामगढ़वा . शनिवार की देर रात करीब 3 बजे रामगढ़वा बाजार में एनएच 527डी के बगल स्थित दुर्गा इलेक्ट्रिक के सामने बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार अचानक टूटकर जमीन पर गिर गया व आवाज के साथ जलने लगा. उसकी आवाज सुनकर अगल-बगल के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया तथा लोग अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गये. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पावर सब स्टेशन में दी. उसके बाद बिजली की सप्लाई बन्द हुई. तब जाकर माहौल शांत हुआ. इस घटना को लेकर लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आक्रोश है. स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना दिन में होती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. गनीमत है कि उस समय हुई जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. हरिमोहन भगत, रवि यादव, बृज बिहारी प्रसाद, अभय कुमार, उमेश सर्राफ, राजू सर्राफ आदि लोगों ने बताया कि बस्ती वाले इलाके में बिजली विभाग के द्वारा सड़क के किनारे से ग्यारह हजार के मेन लाईन की सप्लाई की जाती, पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इन लोगों ने विभाग से सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि विभाग के द्वारा जल्द से जल्द तार के नीचे जाली लगाया जाना चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. कनीय अभियंता मो. गालिब ने बताया कि जल्द ही जाली लगाया जाय इसके लिए मेरे स्तर से प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel