Motihari: रक्सौल. नेपाल में सत्ता विरोधी प्रदर्शन के बाद अभी धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में भारत से सटे नेपाल के सीमावर्ती जिले बारा के प्रमुख जिला अधिकारी प्रकाश पौडेल ने शुक्रवार को पुनः 10 घंटे के लिए कर्फ्यू (निषेधाज्ञा) का आदेश जारी किया है. जारी सूचना के अनुसार, 12 सितंबर की रात 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 6 बजे तक पूरे बारा जिले में यह आदेश लागू रहेगा. प्रशासन ने बताया कि हाल की विषम परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर उपद्रव मचाने, सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने, लूटपाट, आगजनी और हिंसक गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. आदेश का मकसद जिले की शांति, सुरक्षा और अमन-चैन बनाए रखना है. इससे पहले, जिला सुरक्षा समिति के निर्णयानुसार, शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक केवल कलैया उपमहानगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था. स्थानीय प्रशासन ऐन 2028 की धारा 6(क) के तहत जारी इस आदेश के अनुसार कर्फ्यू अवधि में किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन या भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे एम्बुलेंस, दमकल, शववाहन, स्वास्थ्यकर्मी, संचारकर्मी, पर्यटक वाहनों, मानवाधिकार संगठनों एवं कूटनीतिक मिशनों के वाहन, तथा हवाई टिकट दिखाने वाले यात्रियों को आवागमन की अनुमति दी जाएगी. सुरक्षा बल इनके आवाजाही को सुगम बनाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

