14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर: शहर में मोबाइल डस्टबीन की तैयारी, तीन टन कूड़ा स्टॉक करने की होगी क्षमता, जानें फायदे

प्रशासनिक स्तर पर इसके लिये कोटेशन जारी किया गया है. निगम प्रशासन के अनुसार यह डस्टबीन हाइड्रोलिक होगा. जिसमें पहिया लगा होगा. वहीं शहर में पहले से रखे गये डस्टबीन से 6 गुणा अधिक क्षमता का होगा. एक बार में इस मोबाइल डस्टबीन में करीब 3 टन कचरा स्टॉक हो सकता है.

बिहार: मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में सड़कों पर रखे गये डस्टबीन में बदलाव लाने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रयोग के तौर पर मोबाइल डस्टबीन तैयार करने की योजना तैयार की गयी है. प्रशासनिक स्तर पर इसके लिये कोटेशन जारी किया गया है. निगम प्रशासन के अनुसार यह डस्टबीन हाइड्रोलिक होगा. जिसमें पहिया लगा होगा. वहीं शहर में पहले से रखे गये डस्टबीन से 6 गुणा अधिक क्षमता का होगा. एक बार में इस मोबाइल डस्टबीन में करीब 3 टन कचरा स्टॉक हो सकता है. जानकारी के अनुसार पहले से शहर के बाजार और मुख्य चौक-चौराहों पर 1,100 लीटर का डस्टबीन लगा है. वहीं नया मोबाइल डस्टबीन 6,500 लीटर का होगा. जिसमें एक बार में अधिक कूड़ा स्टॉक होगा. डस्टबीन भरने के बाद इसे आसानी से ट्रैक्टर से जोड़ कर डंपिंग पॉइंट पर खाली किया जा सकता है. निगम प्रशासन की ओर से 8 मई तक मोबाइल डस्टबीन के लिये कोटेशन जमा करने की अंतिम तिथि रखी गयी है. वहीं निगम की ओर से कई शर्तों को रखा गया है.

पहले फेज में तीन मोबाइल डस्टबीन होगा तैयार

निगम की ओर से जारी कोटेशन के अनुसार पहले फेज में ट्रायल के तौर पर तीन मोबाइल डस्टबीन तैयार किया जायेगा. यह प्रयोग सफल होता है, तो आगे भविष्य में इसकी संख्या और बढ़ायी जायेगी. जानकारी के अनुसार नया तैयार होने वाला डस्टबीन 10 फीट लंबा व 6 फीट चौड़ा होगा. इसे शहर के बड़े डंपिंग पॉइंट, जहां इसे रखने की जगह हो, वहीं इसे इंस्टॉल करने से जाम की समस्या या अन्य कोई परेशानी नहीं हो, वहीं लगाया जायेगा.

Also Read: विश्वविद्यालयों में जल्द हो सकते बड़े बदलाव, उच्च शिक्षा निदेशालय ने मांगी फैकल्टी व इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी
फिलहाल डस्टबीन के चारों ओर फैला रहता है कूड़ा

क्षमता कम होने के कारण पहले से लगा डस्टबीन जल्दी भर जाता है. जिसके कारण हाल के दिनों में शहर में लगे लगभग डस्टबीन के चारों ओर कूड़ा फैला रहता है. वहीं आमगोला, अघोरिया बाजार से कलमबाग रोड, मालगोदाम चौक से इमलीचट्टी जैसी जगहों पर आधी सड़क कूड़ा से जाम रहता है. ऐसे में इन जगहों पर मोबाइल डस्टबीन रखे जाने के बाद काफी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें