10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar flood 2021 : कोसी में उफान से डूबे कई गांव, जरूरी सामानों की किल्लत से बढ़ी लोगों की परेशानी

कोसी नदी में उफान की वजह से प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर रतवारा खापुर गंगापुर आलमनगर दक्षिणी, कुंजौड़ी, बसनवाड़ा, बड़गांव सहित कई पंचायत के सैकड़ों गांव बाढ़ की पानी की चपेट में आ गया. वही हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी की वजह से डूब गया है.

आलमनगर (मधेपुरा). कोसी नदी में उफान की वजह से प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर रतवारा खापुर गंगापुर आलमनगर दक्षिणी, कुंजौड़ी, बसनवाड़ा, बड़गांव सहित कई पंचायत के सैकड़ों गांव बाढ़ की पानी की चपेट में आ गया. वही हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी की वजह से डूब गया है.

इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब स्वास्थ्य, पेयजल, राशन, सब्जी सहित कई उपयोगी वस्तु को लेकर परेशानी हो रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की वजह से बाढ़ क्षेत्र के रतवारा पंचायत के मुरौत, मुरौत महादलित टोला, छतौना वासा, कपसिया, सुखार घाट, भवानीपुर वासा, खापुर पंचायत के मलिया डीह, दोकट्ठीया, पचवीरा सहित कई गांवों के सड़क संपर्क भंग हो गया है.

इन गांव के लोगों के लिए एकमात्र नाव का ही सहारा रह गया. वही रतवारा पंचायत, खापुर पंचायत, गंगापुर पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आने से हो रही परेशानी को अपनी किस्मत मान चुकी. इस क्षेत्र के लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

मालूम हो कि रतवारा पंचायत के 17 वार्ड जिसमें कपसिया, ललिया पुनर्वास, सुखार घाट, अजमेरी पुर वासा, ठाकुरबारी बासा, छतौना बासा, रतवारा, रतवारा पश्चिम छतौना बासा, मुल मुरौत, भवानीपुर वासा विस्थापित मुरौत, शिव मंदिर से पूरब, विस्थापित महादलित टोला, विस्थापित मूरौत, विस्थापित निषाद टोला, जिसकी कुल आबादी 20 हजार है.

वही खापुर पंचायत के 14 वार्ड में चौरली बासा, रायपुर बासा, खापुर, औराय बासा, दोकठीया, पचभीरा, बथनाहा, भवानीपुर बासा, कोदरा घाट, अस्सी बीघा, परैल, बघरा, कोदरा घाट ,कपसिया बासा, नारायणपुर बासा, सागर बासा, पंडित जी बासा के कुल आबादी 14 हजार है.

वही गंगापुर पंचायत के 17 वार्डों में पिपरपाती टोला ,पैंकात टोला, नोनिया चक टोला, कोलवारा टोला, भोरकाट टोला, मला बासा, बैजू मड़र बासा, कचहरी टोला, मुसहरी टोला, डाॅक्टर टोला, भरसों टोला, सोनामुखी, अठगामा, कुम्हारा बासा, लोआ बासा, लूटना, मारवाड़ी बासा, हरजौरा घाट, खरुवा बासा, झंडापुर वासा, बलुआ बासा, पौड़ा टोला, मुनी टोला, श्रवन्नी वासा, नवटोलिया जिसकी कुल आबादी 18000 है.

इन तीनों पंचायत के लगभग 55 हजार के साथ-साथ कुंजोड़ी, बडगांव, ईटहरी बागी पूर्ण अथवा आलमनगर दक्षिणी आलमनगर उत्तरी व आलमनगर पूर्वी पंचायत के लाखों लोगों को प्रत्येक वर्ष बाढ़ की वजह से प्रभावित होना पड़ता है.

प्रत्येक वर्ष वार्ड का दौर शुरू होता है व लोग अपनी अपनी रोटी इन बाढ़ पीड़ितों के सीखते हैं. लेकिन इसका स्थाई समाधान आज तक नहीं हो पाया. हर वर्ष की शाम धान की फसल लगाते हैं कि इस बार धान होगी, लेकिन बाढ़ की चपेट में आकर धान की फसल चली जाती है, जिससे किसानों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel