Bihar Chandan-Sheru Crime: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच चंदन मिश्रा की हत्या शासन और प्रशासन पर बड़े सवालिया निशान उठा रहा है. बिहार के ADG कुंदन कृषणन ने शेरू सिंह से जुड़े कई अहम घटनाओं और हाल में हुई आपराधिक साजिशों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे बक्सर और आरा में जेल में रहते हुए शेरू सिंह ने कई आपराधिक घटनाओं में परोक्ष रूप से शामिल रहा.
ADG ने क्या कहा ?
ADG कुंदन कृष्णन ने कहा, “पूरा बक्सर जिला के लोग जानते हैं कि ये गैंग काफी चर्चित रहा है. वर्ष 2008 में 7-8 मर्डर ये दोनों मिलकर इकट्ठे किये थे. साल 2008 में केशरी जी की हत्या में जिला कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई लेकिन हाई कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास में तब्दील किया. इस बीच शेरू सिंह जेल से भागा भी था. उसे नेपाल के सीमावर्ती जिले से पकड़ कर वापस लाया गया. तब से वो आरा और बक्सर जेल में रहा है. हमलोग अलग-अलग जेल में उसका ट्रांसफर करते रहे हैं.”
Also read: आरा का उ शेरुआ है फोन…चन्दन मिश्रा हत्याकांड में पप्पू यादव को मिली धमकी
जल्दी गिरफ्तार होंगे चंदन के कातिल
ADG ने बताया कि शेरू और चंदन पहले साथ अपराध करते थे, लेकिन एक हत्या के मामले में दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी. वर्त्तमान में शेरू सिंह पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद है. पिछले मार्च महीने आरा के तनिष्क शोरूम में जो लूट हुई थी उसमे उसका डायरेक्ट कनेक्शन सामने आया था. उसे रिमांड भी किया गया था. शेरू सिंह ने परिजनों ने आरोप लगाया था कि बिहार पुलिस उसे रिमांड पर लेने के बहाने उसकी हत्या कर सकती है. बीते दिनों पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हुई हत्या के मामले में ADG ने दावा किया कि जल्द ही सभी शूटर गिरफ्तार होंगे और बिहार पुलिस संगठित अपराध पर नियंत्रण पा लेगी.