16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में बड़ा सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास दो विपरित दिशाओं से आती मोटरसाइकिल की आपस में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला शामिल है. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.

बिहार. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास दो विपरित दिशाओं से आती मोटरसाइकिल की आपस में हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मरनेवालों में एक महिला शामिल है. वहीं इस घटना में एक व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है.

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर हथुआ निवासी टप्पू मियां और सकीना खातून गोपालगंज अपने कुछ निजी काम से आ रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से बाइक पर सवार होकर अरविंद भारती कहीं जा रहे थे. तभी इटवा पुल के पास दोनों गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई.

इसने कारण गाड़ी पर सवार टप्पू मियां और सकीना खातून दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे मोटरसाइकिल सवार अरविंद भारती बुरी तरह जख्मी हो गये. अरविंद भारती को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहां चिकित्सकों ने स्थिति को गम्भीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel