राजनगर. थाना क्षेत्र के भटसिमर गांव में आम के बगीचे में शनिवार की शाम 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर स्थानीय थाना के पीएसआइ अनिल कुमार व पंडौल पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. मृतक युवक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर भगवतीपुर निवासी ललित ठाकुर के पुत्र विशाल ठाकुर (22) के रूप में हुई. बताया गया कि विशाल ठाकुर पिछले कुछ दिनों से भटसिमर गांव में मामा के यहां रह रहा था. राजनगर थाना के पीएसआइ अनिल कुमार ने कहा कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि विशाल उत्तर प्रदेश के किसी थाना में दर्ज आपराधिक मामले में अभियुक्त था. वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया था. फरार व मामले की गंभीरता के चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

