खजौली. थाना क्षेत्र के मरूकिया गांव स्थित कोरियानी टोला वार्ड-2 में शुक्रवार की सुबह आम के बगीचे में संदिग्ध स्थिति में युवक का शव पेड़ से लटका मिला. उसकी पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के उजालापुर निवासी शंभु कुमार पासवान (30) रूप में हुई है. शंभु रामजानकी ईंट उद्योग सिद्यपकला में जेसीबी चालक के पद पर कार्यरत था. सूचना मिलते ही खजौली पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना की सूचना सतके परिजनों को दे दी गचप है. बताया जाता है कि शंभु अक्सर मुंसी भोगेंद्र सिंह के यहां ठहरा करता था. मुंशी भोगेंद्र ने बताया कि गुरुवार की रात दोनों मरूकिया गांव पहुंचे थे. इसके बाद भोगेंद्र भोज खाने चले गये. लौटने पर शंभु ने उनका मोबाइल फोन मांगा और कॉल करने लगा. भोगेंद्र घर में सो गया. सुबह गांव में खबर फैली कि उनके घर से करीब 300 मीटर दूर आम के बगीचे में शंभु का शव पेड़ से लटका है. भोगेंद्र के अनुसार, शंभु कुमार पासवान का मोबाइल पिछले कई दिनों से खराब था. वह अक्सर उन्हीं के फोन से बातचीत करता था. उसके जेब से भोगेंद्र का मोबाइल भी बरामद हुआ है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है. कुछ इसे हत्या तो कुछ आत्महत्या का बता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या और प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

