रहिका -थाना क्षेत्र के रहिका मधुबनी मुख्यमार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज आफिस के समीप बाईक और ई- रिक्शा की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान रहिका बरहा टोल निवासी सीपीआई के अंचल सचिव अमरनाथ यादव के पुत्र मुकेश यादव ( 26) के रुप में हुई है. जानकारी के अनुसार दिन के एक बजे करीब युवक रहिका से मधुबनी की ओर जा रहा था, जबकि इ – रिक्शा मधुबनी से रहिका की ओर आ रहा था. इसी बीच असंतुलन खोने से यह हादसा हुई. मृतक युवक रहिका में साइबर कैफे की दुकान चलाकर अपनी परिवार का गुजर बसर कराता था. वह अपनी मां बाप का एकलौता पुत्र था. जबकि घायल युवक की पहचान फुलपरास निवासी निशांत कुमार बताया जा रहा है. जिसका शहर के किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची रहिका थाना पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर सुनते ही लोगों का हुजूम घटना स्थल पर हो गया. ई रिक्शा को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

