बासोपट्टी . थाना क्षेत्र के खौना पंचायत के वीरता गांव के समीप सुनसान खेत से 45 वर्षीय एक महिला का शव मिला है. परिजन एवं ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई मधु कुमार सिंह, अशरफ अली, पीएसआई प्रिया कुमारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वीरता गांव निवासी पवित्री देवी (45) के रूप में की गयी है. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शव देखने से पता चल रहा था कि पीट-पीट कर एवं तेज हथियार से महिला को मारा गया है, जिससे उसकी मौत हुई है. घटनास्थल पर शुक्रवार की सुबह सूचना फैलते ही आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई. मृतका के तीन पुत्री एवं दो पुत्र है. दोनो पुत्र बाहर रहते हैं. घर में मृतका की मां पतोहु एवं बेटी रहती है. बीती रात घर के बगल में शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महिला निकली हुई थी. रात्रि करीब दो बजे तक पड़ोस में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर की ओर निकली. घर में महिला के परिजन बगल के कमरे में सोए थे जिस वजह से कुछ पता नहीं चला. सुबह में घर से कुछ दूरी पर सुनसान गाछी की ओर खेत में महिला का शव ग्रामीणों ने देखा तो महिला के परिजन को ग्रामीणों ने जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मृतका की पतोहु सहित परिजन ने शव की पहचान की. परिजन ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. किस जगह और कैसे घटना हुई इसकी खुलासा करने में पुलिस लगी हुई है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
महिला की हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
वीरता गांव के समीप सुनसान खेत से 45 वर्षीय एक महिला का शव मिला है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- madhubani news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
