Bihar Crime: मधुबनी जिले के झंझारपुर में रविवार को एक दर्दनाक घटना से सनसनी फैल गई. अररिया संग्राम थाने के चौकीदार के 12 वर्षीय बेटे की लाश गांव के ही एक खेत से बरामद हुई है. मृतक अररिया संग्राम पंचायत के पिपरौलिया गांव का रहने वाला था.
खेत से बरामद हुई लाश
जानकारी के मुताबिक, बच्चा 13 अक्टूबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दो दिन बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. परिवार इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि रविवार को बच्चे की लाश खेत से बरामद हो गई.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
छावनी में तब्दील इलाका
घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम की चेतावनी दी है. भीड़ के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है.
पुलिस प्रशासन से नाराजगी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बच्चे की हत्या कब और कैसे की गई. स्थानीय लोग इसे पुलिस-प्रशासन की नाकामी बता रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: इस तरह बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 6 दिन तक करेंगे धुआंधार रैली

