राजनगर. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टीपीसी भवन में मतदाता पर्ची सभी बीएलओ को हस्तगत कराया गया. राजनगर विधानसभा के अंतर्गत प्रखंड के 217 मतदान केंद्र के बीएलओ को मतदाताओ को मतदान के दिन वोट डालने में मदद के लिए मतदाता पर्ची हस्तगत कराया गया. प्रखंड संसाधन केंद्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों के बीच द्वितीय नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. कक्षा 1 से 12 वी तक के विद्यालयों में तैनात 1650 शिक्षकों में से 805 शिक्षकों को आगामी विधानसभा चुनाव कार्य में पीठासीन अधिकारी, मतदान पदाधिकारी1, मतदान पदाधिकारी 2, मतदान पदाधिकारी 3 के कार्य मे लगाया गया है. इस बार चुनाव में महिला शिक्षिकाओं को भी चुनाव कार्य में लगाया गया है. नियुक्ति पत्र वितरण एवं मतदाता पर्ची वितरण में शिक्षक मनोज कुमार, गुलाम रसुल, अमरेंद्र पंडित सहित कई कर्मी वितरण कार्य में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

