बिस्फी. विधानसभा चुनाव देखते हुए चहुटा पंचायत के बूथ संख्या 187,188,189 पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली व ‘घर-घर दस्तक’ अभियान का आयोजन किया. महिला पर्यवेक्षिका पूजा मिश्रा ने बताया कि विशेष रूप से यह कार्यक्रम प्रखंड के न्यूनतम मतदान वाले बूथ क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. यह कार्यक्रम स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित किया गया. रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविकाओं ने “हर वोट अमूल्य है, मतदान जरूर करें” तथा “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे प्रेरक नारे लगाते हुए लोगों को मतदान का महत्व समझाया. इसके साथ ही, सेविकाओं ने ‘घर-घर दस्तक’ अभियान के तहत विभिन्न टोले-मोहल्लों में जाकर नागरिकों को मतदान की तिथि, मतदाता पहचान पत्र के उपयोग, एक वोट की अहमियत और स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर सीडीपीओ सुशीला कुमारी की उपस्थित मे ग्रामीणों को स्वच्छ, निर्भय एवं शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता शपथ दिलाई. सभी ने संकल्प लिया कि वह स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. बीएलओ प्रीति कुमारी, ललित कुमार अजय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

