खजौली.
प्रखंड क्षेत्र के चतरा गोबरौरा दक्षिणी पंचायत के 1 से 13 वार्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गांव को स्वच्छ और समृद्धि बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा को उठाव किया जा रहा है. इस दौरान स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रतिदिन स्वच्छताग्रही से फीडबैक ले रहे है. मुखिया अनिता देवी ने बताया कि चतरा गोबरौरा दक्षिणी पंचायत वार्ड एक से सात वार्ड कमला नदी की दक्षिणी किनारे बसा है. पंचायत के सभी वार्डों में नियमित कचरा उठाव होने से गांव की गंदगी से मुक्त होकर स्वच्छ पंचायत बन गया है. चतरा गोबरौरा पंचायत के ग्रामीण राजिंदर यादव, अनिल यादव, बालेश्वर यादव, जागेश्वर यादव, देव यादव, दिलीप यादव सहित अन्य लोगो ने बताया कि पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत के सभी वार्डों से कचरा उठाव होने से गांव की गंदगी मुक्त होकर स्वच्छ, समृद्ध पंचायत बन चुका है. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजीव कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि बेचन यादव, स्वच्छताग्रही मिथलेश कुमार मल्लिक, राजेंद्र मल्लिक, ज्ञानी दास, अरविंद्र कुमार यादव, राजकुमार पासवान, रामचंद्र दास, राम उदगार राउत, महेश कुमार राम, बिजली सादाय, राजाराम सदाय, मनोज कुमार राउत, मंटोरिया देवी सहित कई लोग शामिल थे.जर्जर बिजली तार से दुर्घटना की आशंका
पंचायत के मुखिया अनिता देवी ने बताया कि विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, एसडीओ के उदासीनता से वार्ड 2, 6, 8, 11 में जर्जर बिजली तार नहीं बदलने से दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही है.उन्होंने विद्युत विभाग से जर्जर तार बदलकर पोल पर केबुल तार लगाने की मांग की. विदित हो कि चतरा गोबरौरा दक्षिणी पंचायत की आबादी लगभग 24 हजार 500 के करीब है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है