9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : गूगल पर हॉस्पिटल का नंबर लगाने पर हुए साइबर फ्रॉड के शिकार

जिले के अररिया थाना के पिपरोलिया गांव के नोमान अहमद से साइबर अपराधियों ने चार ट्रांजक्शन में 3,47,553 रुपये की साइबर ठगी कर ली. प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज करायी गयी है.

Madhubani News :मधुबनी. जिले के अररिया थाना के पिपरोलिया गांव के नोमान अहमद से साइबर अपराधियों ने चार ट्रांजक्शन में 3,47,553 रुपये की साइबर ठगी कर ली. प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज करायी गयी है. पीड़ित नोमान अहमद ने साइबर थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 18 दिसंबर 2025 को चिकित्सा परामर्श के लिए राजेंद्र नगर पटना जा रहे थे.

इस दौरान गूगल पर हॉस्पिटल का नंबर सर्च किया. गूगल से मिले 82946939909 नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. दो मिनट बाद 9296348 228 नंबर से फोन आया और कहा गया कि आप डॉक्टर से दिखाना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप भेजा जा रहा है. उस मोबाइल एप को खोलकर रजिस्ट्रेशन कर लें. जब नोमान अहमद ने एप को खोला तो उसे संदेह हुआ और इस बारे में उन्होंने अपने छोटे भाई को बताया. छोटे भाई ने कहा कि यह साइबर फ्रॉड का नंबर है. यह सुनते ही उन्होंने उस मोबाइल एप को अन इंस्टॉल कर दिया. इसके बाद 22 दिसंबर को उनके खाते से 99,9,99 रुपये ऑनलाइन निकल गया. फिर उसी समय दोबारा 1,62,554 रुपये की निकासी हो गयी. इसके बाद उनके करंट अकाउंट जो जीके पोल्ट्री एंड फीड सेंटर के नाम से संचालित है से दो बार में 67,200 रुपये एवं इसी दिन फिर 17,800 रुपये की निकासी हो गयी. कुल मिलाकर 3,47,553 रुपये का साइबर फ्रॉड कर लिया गया. उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर समुचित कानूनी कार्रवाई एवं न्याय दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel