मधेपुर . प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र के गढ़गांव पंचायत के बक्सा टोला में रविवार की देर रात सुकन पाल के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से सुकन पाल के घर सहित घर में रखा दस हजार नकद, अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से चापाकल के सहारे आग पर काबू किया गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका. मधेपुर के अंचलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. जांचों उपरांत पीड़ित परिवार को सरकार के और से मिलने वाली राशि शीघ्र दिया जाएगा. अगलगी की घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया दीपेद्र सिंह ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है