बिस्फी. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तरह से सजग है. उपभोक्ताओं को त्योहार के दौरान बेहतर सेवा देने के लिए विभाग ने प्रमंडल व अवर प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. जहां से विद्युत आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग के लिए पुख्ता तैयारी की गई है. कंट्रोल रूम से सतत मॉनिटरिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया. बिस्फी विद्युत प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता पंकज कुमार एवं सिमरी विद्युत प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता रितेश कुमार ने सभी उपभोक्ताओं को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 91 70709 95661 व सिमरी छेत्र के उपभोक्ता 92627 93164 पर संपर्क कर सकते हैं. सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में कनीय विद्युत अभियंता मौजूद रहेंगे. वही पूजा स्थलों पर भी विद्युत कर्मियों की तैनाती रहेगी. विद्युत विभाग का कहना है कि त्योहारों में बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद कोई कटौती न हो इसके लिए ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

