14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : मेंटेनेंस को ले शहर के सभी फीडर में सात घंटे बिजली रही गुल

Madhubani News : बिजली की अनियमित आपूर्ति समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. कभी बारिश के कारण बिजली बाधित रहती है तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली को बाधित रखा जाता है.

Madhubani News : बिजली की अनियमित आपूर्ति समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. कभी बारिश के कारण बिजली बाधित रहती है तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली को बाधित रखा जाता है. पिछले पंद्रह दिन से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या से लोग परेशान हैं. आलम यह है कि बिजली कब आती है और कब चली जायेगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. रविवार की सुबह से 12 बजे दिन तक बिजली का कोई अता-पता नहीं था. जितनी देर बिजली बाधित रहती है उतनी ही देर तक विभाग के कर्मी वी अभियंता का फोन भी बाधित रहता है. जिसकी वजह से बिजली कब आएगी इसका पता भी नहीं चलता है. ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह तीस घंटे से बिजली नहीं मिल पायी है.

Madhubani News : पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति हुई बाधित

भिठ्ठी, बिरसयर, कलुआही ब लोहा में कई पंचायत के उपभोक्ताओं को दो दिन से बिजली नहीं मिल रही है. रविवार को शहर के सभी छह फीडर सहित चकदह व रहिका फीडर की बिजली सात घंटे तक बाधित रही. इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि रामनगर पावर ग्रिड से मधुबनी विद्युत उप शक्ति केंद्र तक के 33 हजार लाइन के तार में भच्छी के नजदीक पेड़ की टहनी तार पर टूट कर गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. विभाग के मिस्त्री व अभियंता सुबह सात बजे से दिन के बारह बजे तक पेड़ के नजदीक के सभी पुराने तार को हटाकर नया तार लगाया. तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई. उन्होंने कहा है कि नदी के किनारे वन विभाग द्वारा पेड़ लगाया गया है. जिससे टकराने व सटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें