मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित महुआ गांव में शुक्रवार की रात तीन घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि चोरों ने रेवी दास के घर में चोरी कर सोना तथा चांदी के आभूषण उड़ा ले गये. वहीं महुआ के दुर्गापुर टोल निवासी राजकुमार दास के घर से चोरों ने आभूषण समेत दस हजार नकद की चोरी की. जबकि इसी टोल के नवल दास के घर से एक स्मार्ट फोन की चोरी हुई. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

