8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बकरीद पर्व के लिए शांति समिति ने की बैठक

सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति ने बैठक की.

बेनीपट्टी. थाना परिसर में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर बेनीपट्टी और अरेर थाना क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, व सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों के साथ शांति समिति की बैठक की. संचालन एसडीपीओ अमित कुमार ने किया. बैठक में 7 जून से मनाये जाने वाले तीन दिवसीय बकरीद पर्व को सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाये जाने पर चर्चा की. इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने कहा कि यह पर्व त्याग, दान व नेक नियति का परिचायक होता है. इसलिये सामाजिक सौहार्द बनाये रखते हुए सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का काम करें. विधि व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट करने या ऐसे पोस्ट को शेयर या फॉरवर्ड करने से बचने का काम करेंगे. बकरीद पर्व के दौरान बेनीपट्टी और अरेर दोनों थाना क्षेत्रों में सभी इदगाहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहने की बात कही. कहा कि किसी भी धर्म व समुदाय का पर्व-त्योहार शांति का प्रतीक माना जाता है. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, बेनीपट्टी के अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, आनंद कुमार झा, मो. अरमान, शौकत अली नूरी, मो. जुबैर अहमद, प्रेमशंकर राय, गुलाब साह, धर्मेंद्र साह, शशिभूषण सिंह, मो. हारुण, मो. जिलानी आजाद, रीझन ठाकुर, लक्ष्मीनारायण मुखिया, योगेंद्र यादव, नथुनी राम, पुष्पेंद्र ठाकुर, उपेंद्र सिंह, देवचंद्र सिंह, जयसुंदर मिश्र, मो. नसीम नदाफ, मो. फैयाज अहमद, भोगेंद्र मंडल, नवीन कुमार, प्रीतम यादव व मो. उजाले समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel