19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है खेलकूद

आर्यकुमार पुस्तकालय परिसर में होली सेंट्रल स्कूल की ओर से एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जयनगर. आर्यकुमार पुस्तकालय परिसर में होली सेंट्रल स्कूल की ओर से एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सोपन संतरा एवं मंच संचालन धमेंद्र कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रोनित कुमार, मनीष जायसवाल, डॉ. सारिका कुमारी, स्कूल के निदेशक उमेश चंद्र शर्मा, उप प्रिंसिपल सोपन संतरा ने संयुक्त रूप किया. कार्यक्रम में बैटमिंटन, कबड्डी, लेमन रेस, फूड रेस, दौड़ रेस के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि शिक्षा का विद्यार्थी जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है. इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि खेलकूद बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी है. खेलों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और वे जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना करना सीखते हैं. होली सेंट्रल स्कूल पिछले कई वर्षों से बच्चों के समग्र विकास के लिए पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य कर रही है. मौके पर स्कूल के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, मो. इसराफिल, राम प्रकाश महतो, सुनील कर्ण, शिवम सिंह, सैकत मुखर्जी, सुधीर सिंह, दीपक कुमार ठाकुर, मुकेश यादव, गुड़िया देवी, आरती देवी, रंजनी देवी, पूनम देवी, विभा कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें