मधुबनी. व्यवहार न्यायालय, मधुबनी में गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद राय ने जिला लोक अभियोजक पद का कार्यभार ग्रहण किया. मौके पर पूर्व प्रभारी जिला लोक अभियोजक मनोज तिवारी ने श्री राय को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी. उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. श्री राय वर्ष 1984 में मधुबनी व्यवहार न्यायालय में वकालत के पेशे से जुड़े थे. वर्ष 2000 में उन्हें अपर लोक अभियोजक बनाया गया. वर्ष 2009 में वे खाद्य अपमिश्रण के विशेष लोक अभियोजक भी रह चुके हैं. अपने अनुभव और दक्षता के कारण वे अभियोजन पक्ष के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं. उनकी नियुक्ति से न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलने की उम्मीद है. इस अवसर पर अधिवक्ता सुधीर कुमार झा, अरूण कुमार राय, दिनू कुमार चौधरी, अरूण कुमार, देवनंदन ठाकुर, अपर लोक अभियोजक जगदीश यादव, अजीत कुमार सिन्हा, विशेष लोक अभियोजक खुर्शीद आलम सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है