अंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक एक घर में आग लग गयी. घर में बंधे सात मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई. इस घटना में तीन भैंस, एक गाय और तीन बकरी जलकर राख हो गयी. जिसमें पांच लाख से अधिक परिसंपत्ति के नुकसान होने की बात बतायी गई है. मवेशियों की मौत से पूरे परिवार और आसपास के लोगों में गहरा शोक व्याप्त है. आगलगी की घटना संतोष यादव, रूप नारायण यादव और बैजू यादव के पशु का घर बताया गया है. आगलगी की घटना अलाव की चिंगारी से हुई थी. शोरगुल सुनकर ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तबतक आग ने सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया. गंगद्वार पंचायत के मुखिया रामपरी देवी ने कहा कि घटना काफी दुखद है. पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति प्रशासन से दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

