7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा

झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने स्थानीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को मधेपुर प्रखंड के कोसी नदी से बाढ़ से प्रभावित बसीपट्टी सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया.

मधेपुर. झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने स्थानीय अधिकारियों के साथ गुरुवार को मधेपुर प्रखंड के कोसी नदी से बाढ़ से प्रभावित बसीपट्टी सहित विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान एसडीओ ने बाढ़ से ज्यादा प्रभावित गढ़गांव पंचायत के गैबाल, गोबरगढ,,बक्सा आदि गांव का दौरा नाव से किया. इस दौरान उन्होंने बासीपट्टी गांव स्थित कोसी सुरक्षा बांध का भी जायजा लिया. भ्रमण के दौरान एसडीओ ने बसीपट्टी गांव के मध्य विद्यालय परिसर में अवस्थित बाढ़ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. स्कूल के प्रधान विनोद मंडल को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ की स्थिति में विस्थपित परिवारों के लिए यह आश्रय स्थल रहेगा. ताकि बाढ़ से विस्थापित लोगो को किसी प्रकार की कठिनाई नही हो. उन्होंने कहा कि अगर जरुरत हुई तो इस बाढ़ आश्रय स्थल पर विस्थापित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचेन भी खोला जाएगा. इस दौरान उनके साथ बीडीओ विशाल आनंद, सीओ नीतीश कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें