मधुबनी.
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में पिछले कई वर्षों से जलजमाव व पेयजल की गंभीर समस्या ने लोगों परेशानी में डाल दिया है. आज भी यहां के लोग जलजमाव व शुद्ध पेयजल के लिए संघर्ष कर रहे हैं. संतु नगर से बूबना उद्यान जाने वाली मुख्य सड़क पर नाला नहीं रहने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है. इस सड़क से होकर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. पेयजल के लिए लोगों का कहना है कि पीने को शुद्ध पर्याप्त पानी नहीं मिलती. पर सड़कें सालों भर जलमग्न रहती है. नल-जल योजना लागू होने के बाद भी यहां अधिकांश घरों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. स्थानीय निवासी का कहना है कि नल-जल योजना शुरू हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन वार्ड 9 में यह योजना केवल कागजों पर ही दिखाई देती है.बाईपास सड़क बना जानलेवा
संतु नगर से बूबना उद्यान जाने वाली सड़क जानलेवा बना हुआ है. इस सड़क पर जमा नाले का गंदा पानी से होकर लोग आते जाते हैं. जिससे स्थानीय लोग बीमार पर रहे हैं. संतु नगर चौक से बुबना उद्यान जाने वाली सड़क राज नगर एवं कलुआही मुख्य सड़क को लहेरिया गंज के समीप जोड़ती है. इस सड़क से होकर सैकड़ो छोटे बड़े वाहन गुजरते है. जर्जर सड़क पर पानी जमा रहने से दुर्घटना की आशंका रहती है. इसके मरम्मत व नये सिरे से निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.पाइपलाइन नेटवर्क की कमी
पाइपलाइन नेटवर्क की कमी और कई स्थानों पर अधूरे छोड़े गए पाइपलाइन बिछाने के कार्य ने स्थिति को और खराब कर दिया है. जहां पाइपलाइन बिछाई भी गई है, वहां पानी की आपूर्ति अनियमित रहती है और दवाब इतना कम होता है कि लोगों को नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता. गर्मी के मौसम में समस्या और भयावह हो जाती है. लोगों ने बताया कि कई बार शिकायतें की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. पाइपलाइन की मरम्मत और नयी लाइन बिछाने को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण तो किया गया, लेकिन उसके बाद कार्य आगे नहीं बढ़ सका. दावा है कि नल-जल योजना की कमियां दूर करने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक जमीनी स्तर पर वास्तविक काम शुरू नहीं होगा, तब तक स्थिति में कोई सुधार संभव नहीं है.गंदे नाले से नल जल का टूटा पाइप
क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य तो शुरू हुआ. लेकिन इसका सही तरीके से कार्यान्वयन की कमी साफ नजर आ रही है. पाइपलाइन के टूटने और गंदे नालों से होते हुए पानी की आपूर्ति होने के कारण यह योजना पूरी तरह से विफल हो गई है. लोगों को शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. गंदा पानी मिलने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है. जिसके कारण वार्ड के लोग शुद्ध पानी के लिए चौक-चौराहों से पानी लाने को मजबूर हैं. यह स्थिति न केवल उनके दैनिक जीवन को कठिन बना रही है, बल्कि नल जल योजना के उद्देश्य की भी अवहेलना कर रही है। जब तक पाइपलाइन की मरम्मत और उचित जल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक लोग इस समस्या से जूझते रहेंगे.
समस्या का शीघ्र होगा समाधान
मेयर अरुण राय ने कहा कि संतु नगर से बूबना उद्यान जाने वाली सड़क की मरम्मत शीघ्र की जाएगी. जरूरी हुआ तो नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा. सड़क की जर्जर स्थिति में सुधार से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. नल जल योजन इलाके में पूरी तरह सक्रिय है. अगर कहीं नल जल योजन सुचारू रूप से नहीं चल रही है तो शिकायत करें. शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत ही इंजीनियर को भेजकर उसे दुरुस्त करवाया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

