मधुबनी. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण शनिवार को आरओ चंदन कुमार झा एवं ऑब्जर्बर निशांत जैन ने किया. उन्होंने पंडौल के कामेश्वर उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सभी बूथों पर जाकर आवश्यक निर्देश दिए. सभी जगह समय से पूर्व समुचित व्यवस्था करने को कहा. डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों से कहा कि डिस्पैच के दिन किसी तरह की उहापोह की स्थिति नहीं होना चाहिए. पूर्व से सभी तैयारी कर लेनी है. डन्होंने सभी बूथों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

