21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पंचायती राज पदाधिकारी ने की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा

मेघदूतम सभागार में शुक्रवार को जिला डीपीआरओ राकेश कुमार झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

बेनीपट्टी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित मेघदूतम सभागार में शुक्रवार को जिला डीपीआरओ राकेश कुमार झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. जिसमें बीडीओ, बीपीआरओ, सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक और लेखापाल शामिल हुए. बैठक में पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर के संचालन, कबीर अंत्येष्ठि योजना, सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, 15 वीं वित्त आयोग मद व षष्ठम वित्त आयोग समेत पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आनेवाली सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की बारी-बारी से समीक्षा की गई. समीक्षा में यह बात सामने आया कि नागदह बालाईन, मुरैठ, अरेर दक्षिणी और शाहपुर पंचायत में 15 वीं वित्त आयोग मद और षष्टम वित्त आयोग मद की जितनी राशि करीब एक माह पहले खर्च हुई थी अब भी योजनाओं की वह व्यय राशि पड़ी हुई है. जिससे स्पष्ट होता है इस एक माह में न तो कोई कार्य किये गये और ना ही उन योजनाओं के कार्यान्वयन पर एक रुपये व्यय किये गये, जिसके लिये वह आवंटित है. जबकि पंचायत के खातों में पर्याप्त राशि पड़ी हुई है. डीपीआरओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित चारों पंचायतों के पंचायत सचिव पर प्रपत्र ”क” गठित करने और योजना की लंबित पड़ी राशि को योजनाओं के कार्यान्वयन पर शीघ्र खर्च करने निर्देश बीडीओ और बीपीआरओ को दिया. इस दौरान डीपीआरओ ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को ग्राम कचहरी का संचालन सुनिश्चित करायें. साथ ही सभी पंचायतों में नियमित रूप से आरटीपीएस काउंटर का संचालन संबंधित कर्मियों और उपकरणों के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से जन्म मृत्यु व पेंशन आदि का आवेदन आमजनों से प्राप्त कर उसका ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिन वार्डो में किसी कारण से नल जल योजना ठप पड़ी है, वहां समस्या का समाधान कर सुचारु रुप से नल का जलापूर्ति कराना सुनिश्चित करने को कहा. वहीं जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण में कोई समस्या आ रही है तो उसका त्वरित समाधान कर कार्य को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया. उन्होंने किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नही किये जाने की चेतावनी भी उपस्थित कर्मियों को दी. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित, बीपीआरओ मधुकर कुमार, तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी, अमित कुमार, पंस मनोज साह, रवि कुमार, राहुल कुमार, कुशेश्वर पासवान, प्रमोद चौधरी, प्रमोद राय, अंकित राज, सन्नी कुमार, आनंद कुमार झा, कार्यपालक सहायक आशीष कुमार झा, पूजा कुमारी, भारती कुमारी, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सरिता कुमारी तथा लिपिक आनंद मोहन चौधरी व नाजिर धीरेंद्र झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel