12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

सीएचसी सभागार में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ज्योतिंद नारायण की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

खजौली. सीएचसी सभागार में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ज्योतिंद नारायण की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान सीएचसी प्रभारी ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम में किए कार्यों का मूल्यांकन किया. विशेष रूप से नियमित टीकाकरण में पूर्ण टीकाकरण एवं अपूर्ण टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं का एनएनसी जांच, प्रथम एवं चतुर्थ एनएनसी जांच लक्ष्य के अनुरूप आच्छादन प्राप्त के लिए निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी के लिये, इ – टेलीमेडिसिन,एनसीडी,आरसीएच अनमोल एफ, भव्या पोर्टल से ओपीडी, इंडोर, डीलेवेरी, इमरजेंसी, स्कैन एंड शेयर, मोबाइल रजिस्ट्रेशन, एक्सरे,लाइव, बीएमडलू के साथ, साथ भव्या पोर्टल के अलावा अन्य सभी कार्यक्रमों को लिए कार्यों को शत प्रतिशत अपलोड करने हेतु निर्देश दिया. जिसके लिए बीएमई, हेल्थ मैनेजर एवं बीसीएम को सभी सूची कॉक को अपलोड करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 20 फरवरी से संचालित स्पेशल एनसीडी स्क्रीनिंग में जिला द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप में आच्छादन में काफी कमी पाई गई है. जिसे दूर करने हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ एवं स्वास्थ उप केंद्र पर कार्यरत एएनएम को निर्देश दिया. प्रति कार्य दिवस कम से कम 100- 100 एनसीडी स्क्रीनिंग करने को कहा. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. शत्रुघ्न कुमार, दंत चिकित्सक डा. मो. शाहिद एकवाल, लेखापाल पलव्वी कुमारी, बीएमई राजन प्रसाद रजत, डाटा ऑपरेटर बबलू कुमार,एसटीएस स्वेता कुमारी, सीसीएच रानी कुमार, आरआइ नोडल विपुल कुमार,एलटी मो. इस्तमुल्ला गुलाब,राघवेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट उमेंद्र कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी कालीचरण झा,एएनएम रिंकी कुमारी,माला कुमारी,पूजा तिर्की, विनीता, चेक चंदा खुशबू, शिला कुमारी, रामराजी भंडारी, गुलाब भंडारी,ऋतु कुमारी, यूनिसेफ के पिंकी रानी सहित सभी आशा फैसिलिटेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel