खजौली.
इ – कृषि भवन के सभागार में शुक्रवार को बीएओ राज बिहारी के नेतृत्व बैठक हुई. माैके पर खरीफ मौसम में प्रमाणित धान बीज का प्रभेद एवं आवश्यकता की पंचायत वार समीक्षा की गयी. जिसमें प्रभेद सबौर श्री, सबौर संपन्न, राजेंद्र मंसूरी, राजेंद्र स्वेता, राजेंद्र नीलम, पूसा बासमती एवं स्वर्णा सब- 1 की कुल आवंटन 80 क्विंटल की मांग की गयी. उन्होंने बताया कि खरीफ में अरहर बीज के लिए नरेंद्र अरहर – 2 , पूसा – 992 की कुल 15 क्विंटल बीज की जिला कृषि पदाधिकारी से मांग की गई. साथ ही मिलेटस बीज रागी की आठ क्विंटल की मांग की गयी. उ न्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 – 026 में मिट्टी नमूना संग्रहण के लिए जिला से प्राप्त लक्ष्य को राजस्व ग्रामवार विखंडन कर अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को मिट्टी नमूना का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया. मौके पर प्रशिक्षु बीएओ चंदन कुमार, रूबी कुमारी, गीता कुमारी, बीटीएम अवधेश कुमार शर्मा, नोडल कृषि समन्वयक विधा सागर सिंह, कृषि समन्यवक जय प्रकाश यादव, जयनाथ ज्योति, एटीएम रोजी कुमारी, प्रीति एवं कृषि सलाहकार केडी सिंह, शैलेंद्र कुमार, राम सदागार सिंह, शंकर कुमार, अरविंद्र कुमार सिंह, साबिर अली, रंजीत कुमार, राम दुलार सिंह, संपत्ति पासवान, केदार नाथ पासवान, राम एकवाल राय, शुभेंद्र शेखर सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

