लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री द्वारा चौथी बार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को डीबीटी के माध्यम से प्रति लाभुक 10 हजार रुपये खाते में भेजे गये. इस अवसर पर लाइव वीडियो प्रसारण का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ ने की. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद थीं. दीदियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना. अपने-अपने स्तर पर स्वरोजगार को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ तीन संकुल संघों तथा ग्राम संगठन स्तर पर भी जीविका दीदियों ने टेलीविजन के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा. प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि जिन सदस्यों के खातों में अब तक राशि नहीं पहुंच पाई है, उन्हें अपना बैंक खाता सक्रिय कराने तथा सीएसपी के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर जमा करने की आवश्यकता है. वक्ताओं ने कहा कि 10,000 की प्रारंभिक सहायता से अपना स्वरोजगार शुरू करने वाली जीविका दीदियों को आगे 2 लाख तक की सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. मौके पर विकाश कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

