झंझारपुर. जन सुराज पार्टी मधुबनी जिला इकाई का संगठन का विस्तार किया गया है. झंझारपुर के राज कुमार महतो को संगठन की विशेष जिम्मेवारी सौंपा गया है. उन्हें मधुबनी जिला का युवा अध्यक्ष पद का कमान सौंपा गया है. जन सुराज के वरिष्ठ नेता राज कुमार महतो ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे. मधुबनी जिला में जन सुराज पार्टी को मजबूत और संगठन को विस्तार करने और जन सुराज की विचार धारा को घर घर तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि वे पूर्व में भी पार्टी के हित में काम करते आ रहे हैं, अब नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. युवा जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

