मधुबनी . सरकारी स्तर से धान खरीद की समय सीमा खत्म हो गयी है. इस बार बिहार सरकार से धान खरीद के लिए मिले लक्ष्य से कम खरीद हुई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक लाख 96 हजार एमटी धान की खरीद का लक्ष्य दिया गया था. लेकिन, सहकारिता विभाग ने 9943 किसानों से 71 हजार 815 एमटी धान की खरीद की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा है कि इस बार उपज से बहुत अधिक धान खरीद का लक्ष्य मिला था. श्री कुमार ने कहा कि इस बार पिछले साल के अपेक्षा 26 हजार एमटी धान की अधिक खरीद हुई है. जिले के 269 पैक्स व 9 व्यापार मंडल के सदस्यों ने मिलकर धान की खरीद की है. सीएमआर को लेकर भी सहकारिता विभाग लगातार प्रयास कर रही है. जितनी धान की खरीद हुई है उसके विरुद्ध राज्य खाद्य निगम को लगभग 48 हजार एमटी चावल चाहिए. अभी तक लगभग 17 हजार एमटी चावल राज्य खाद्यनिगम को दी गयी है. शेष चावल शीघ्र ही राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. जून महीने तक चावल आपूर्ति करने के लिए समय दी गयी है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि इस बार सभी पैक्स को समय से मिलर को धान उपलब्ध कराना अनिवार्य है. ताकि राज्य खाद्य निगम को मिलर समय से चावल की आपूर्ति कर सके और बैंक को भी समय से राशि मिल जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है