मधुबनी. लोक आस्था के महापर्व छठ की सारी तैयारियां काली मंदिर स्थित गंगा सागर तालाब पर पूरी कर ली गयी है. काली मंदिर स्थित गंगा सागर तालाब में छठ व्रती रविवार को स्नान कर खरना का प्रसाद चढ़ाकर प्रसाद ग्रहण करेंगें. गंगासागर तालाब छठ पर्व में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. गंगासागर तालाब के चारों ओर घाट की साफ सफाई पिछले एक माह से महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह इंद्र पूजा समिति गंगासागर के अध्यक्ष कृष्ण मोहन, व्यवस्थापक पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश साह एवं समिति के सदस्यों की देखरेख में किया गया है. इंद्र पूजा समिति के व्यवस्थापक सह समाज सेवी कैलाश साह ने कहा कि छठ घाट की साफ-सफाई, तालाब में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग, छठ घाट के चारों ओर पंडाल का निर्माण, बिजली की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, वाच टावर, सीसीटीवी कैमरा एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए मुफ्त में शुद्ध गाय के दूध का इंतजाम इंद्र पूजा समिति द्वारा किया गया है. कैलाश साह ने कहा कि श्रद्धालु भक्तों के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जहां से किसी भी प्रकार की मदद श्रद्धालु भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा. प्रशासन की ओर से गंगासागर तालाब में एसडीआरएफ के मोटर बोट की व्यवस्था की गई है. गंगासागर तालाब की साफ सफाई की व्यवस्था में इंद्र पूजा समिति के सदस्यों में दीपक कुमार दत्ता, आदित्य राज, धीरेंद्र नारायण झा, अशोक श्रीवास्तव, सतीश महथा, रवि श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, रवि प्रकाश, सूरज प्रसाद सहयोग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

