बाबूबरही. थाना क्षेत्र के घोंघौर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने कलश में जल बोझने पिपराघाट के कमला बलान एवं त्रिवेणी संगम तट पर बुधवार को पहुंची, जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. फिर उसी रास्ते मां भगवती की जयकारा लगते कलश यात्री यज्ञ स्थल पर पहुंच विधि विधान पूर्वक उसे स्थापित किया. इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए अनुष्ठान शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है