13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजित

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

मधुबनी. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बात रखी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय सप्ता शहरी मधुबनी में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रभारी प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार ने किया. उन्होंने मासिक गोष्ठी की महत्वपूर्ण थीम “निपुण बनेगा बिहार हमारा ” तथा “हर बच्चा होगा अब स्कूल हिस्सा ” के संदेश अभिभावकों को दिए. ताकि सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से जुड़े रहें और किसी भी बच्चे का शिक्षा बाधित न हो. विद्यार्थियों की सीखने की प्रगति भाषा, गणित में निपुणता की स्थिति विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों व समावेशी शिक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी अभिभावकों के साथ साझा किया. उन्होंने शिक्षकों के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सोनी देवी, मो. अलाउद्दीन, रणवीर प्रसाद, उमा कुमारी, अर्चना, अरविंद कुमार सिंह, प्रेमनाथ ठाकुर, सुनील कुमार कापड़ी, रिंकू कुमारी मुन्नी, शिक्षा सेवक रिंकी कुमारी, बाल संसद के प्रधानमंत्री रिया कुमारी, उप प्रधानमंत्री खुशी कुमारी ,आदित्य कुमार, आदित्य कुमार, मो. आरिफ, निशांत कुमार,, कृष्णकांत कुमार, अभिभावक गुलनाज खातून, ज्योति देवी, रामकुमार साहू, रजनी देवी भी उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel