मधुबनी . जिले के डॉक्टरों की जारी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार समाप्त हो गया. मंगलवार से पूर्व की तरह ओपीडी सेवा शुरू होगी. संघ के जिला सचिव डॉ. कुणाल कौशल ने कहा है कि संघ के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कार्य बहिष्कार समाप्त किया गया है. उन्होंने कहा कि भासा के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा मौखिक आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया है. विदित हो कि बायोमेट्रिक से उपस्थिति नहीं बनाने सहित छह सूत्री मांगों के समर्थन में 27-29 मार्च तक सदर अस्पताल से लेकर एपीएचसी तक ओपीडी कार्य बहिष्कार किया गया था. इसके कारण ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिना इलाज के बैरंग लौटना पड़ा. इस दौरान सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी एवं पीएचसी में इमरजेंसी सेवा पूर्व की भांति संचालित हुआ. सदर अस्पताल के इमरजेंसी, एसएनसीयू , प्रसव कक्ष एवं जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मरीजों का इलाज जारी रहा. विदित हो कि 27 से 29 मार्च तक ओपीडी कार्य बहिष्कार एवं 30- 31 को अवकाश के कारण सैकड़ों लोगों को इलाज से वंचित होना पड़ा. मंगलवार को ओपीडी सेवा पूर्व की तरह संचालित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है