मधुबनी. सिजौल गांव में भव्य राम लला मंदिर का निर्माण हो रहा है. जिसमें 24 अप्रैल 2026 को प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसमें शंकराचार्य के भी आने की संभावना है. रविवार को सिजौल गांव में प्रेस वार्ता के दौरान संदीप यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डा. संदीप झा ने कहा है कि जिस प्रकार संदीप यूनिवर्सिटी से गांव का मान सम्मान बढ़ा है और यहां रोजगार के अवसर मिले हैं, उसी प्रकार मंदिर बन जाने से भी यहां पर स्थानीय रोजगार के अवसर बनेंगे. यह मंदिर भव्य होगा. इसे बेहतर इंजीनियर और आर्टिटेक्ट के देख रेख और ग्रामीणों के सहयोग से बनाया जा रहा है. डा. झा ने कहा कि विश्व में मंदिर भी इकोनॉमिकल ग्रोथ के लिये खास माना जाता रहा है. प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद हर साल चार – पांच बेहतर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें दूर दूर से लोग श्रद्धालु आयेंगे. लोगों में रोजगार बढ़ेगा, दूर दूर तक इसकी ख्याति बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सिजौल गांव स्थित राम लला मंदिर का इतिहास पुराना रहा है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध रहा. पर धीरे धीरे यह जीर्ण शीर्ण हो गया. दो साल पहले गांव के लोगों ने इसके नव निर्माण के दिशा में पहल किया और इस प्रस्ताव को लेकर उनसे भी संपर्क किया गया. जिसके बाद इस मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. आगामी 24 अप्रैल को इस मंदिर में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का तिथि तय किया गया है. जिसमें कई प्रमुख तीर्थस्थल के साधु महात्मा के साथ ही शंकराचार्य के आने की भी बातें की जा रही है. 1 जनवरी को शंकराचार्य के आने का तिथि पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के आने की अपील की है. मौके पर मंदिर निर्माण समिति के विनोद झा, विवेकानंद झा, डॉ डीएन झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

