27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
[live_blog_icon]

बिहार: झंझारपुर में आधी रात को सनकी दामाद का खूनी खेल जानिए, 2 बच्चों ने खुद को बचाकर खोली घटना की पोल..

मधुबनी के झंझारपुर में सनकी दामाद ने पत्नी व सास समेत 4 लोगों की जान ले ली. दो बच्चों ने बतायी पूरी घटना..

मधुबनी के झंझारपुर में एक सिरफिरे दामाद ने ससुराल में अपनी सास, पत्नी और अपने दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. शनिवार को झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत पंचायत स्थित वारिसलाल चौक पर हुई घटना ने सबको दंग कर दिया. ससुराल में परिवार के चार लोगों की हत्या करके हत्यारा दामाद फरार हो गया. शुक्रवार की रात को उसने मौत का ये तांडव किया. घटना के वक्त घर में कुल 6 लोग मौजूद थे. जिसमें चार की हत्या हुई. दो अन्य मासूम बच्चे चौकी के नीचे छुप गए और अपनी जान बचाई. दोनों बच्चों ने आंखो देखी घटना के बारे में बताया है.

एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

शनिवार की सुबह सुखेत पंचायत के वारिसलाल चौक के पास एक घर में चार लोगों की हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी. हत्या करने वाला इसी घर का दामाद था जबकि रात में ही इस घटना को अंजाम उसने दिया था. अपनी पत्नी, सास और दो मासूम बच्चों को जांता के पत्थर से कूचकर उसने मार डाला. घटना के वक्त घर में कुल 6 लोग मौजूद थे. जिसमें चार की हत्या हुई. दो अन्य मासूम बच्चे चौकी के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई. हत्यारा रात में ही भाग गया.

चौकी के नीचे छिपे बच्चों ने बतायी पूरी घटना

चौकी के नीचे छिपे हुए बच्चे सुबह अपने पिता की आवाज सुन कर बाहर निकले और उसी दोनों बच्चे ने एसडीपीओ सहित अन्य लोगो को बताया कि उनके फूफा (पवन महतो) ने मारा पीटा और हत्या कर दी. बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके फुफा के साथ अन्य लोग भी थे. घटना का कारण सटीक तरीके से सामने नही आया है. बताया गया कि पति पत्नी में विवाद चल रहा था. बहशी पति कुछ दिनों से अपने ससुराल में ही थे.

ALSO READ: बिहार: झंझारपुर में सनकी पति ने पत्नी-सास और दो मासूम बच्चों की कर दी हत्या, ससुराल में दिया घटना को अंजाम

दामाद ने ससुराल में खेला खूनी खेल

घटना की जानकारी होते ही लोग घटनास्थल में पहुंचने लगे. भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सड़क जाम की स्थिति हो गई थी. एसडीडीपीओ पवन कुमार के अलावा 112 की गाड़ी, झंझारपुर, आरएस एवं लखनौर के एसएचओ दल बल के साथ पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई. जानकारी के अनुसार स्वर्गीय लखन महतो की पत्नी 60 वर्षीय प्रमिला देवी, अपनी पुत्री 25 वर्षीय हिरण देवी उर्फ पिंकी, अपनी दो नतनी 6 वर्षीय प्रीति कुमारी और 4 वर्षीय प्रिया कुमारी के अलावा दो पोते 8 वर्षीय सुहानी एवं 4 वर्षीय सचिन के साथ वारिस लाल चौक स्थित अपने घर पर सोई थी. उनका दामाद अवाम निवासी पवन महतो भी अपने ससुराल में ही था. रात लगभग 12 से 2:00 बजे के बीच सनकी दामाद किसी विवाद को लेकर अपनी सास पत्नी और अपनी दोनों पुत्री की हत्या कर दी.

बच्चों ने बताया खूनी रात का सच

हत्यारा के साले संतोष महतो के दो बच्चे सुहानी और सचिन इस घटना के समय डर कर पलंग के नीचे छिप गए थे. इसी घर में पत्नी और दो बच्चे की लाश पड़ी हुई थी. घर के बाहर आंगन की तरफ खेत में निकलने वाले दरवाजे पर उनकी सास की लाश पड़ी हुई थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि दामाद के इस मारपीट वाले रूप को देखकर जब उनकी सास घर से भागने लगी होगी तो उसके दामाद ने उसे खदेड़ कर पकड़ा होगा और वहीं पर उसकी हत्या कर दी होगी.सुबह लगभग 5:00 बजे के बाद संतोष महतो जब अपनी मां के घर पर पहुंचा और आवाज लगाया तो देखा कि सभी लाश पड़ी थी. चौकी के नीचे सहमे बच्चे पिता की आवाज सुनकर बाहर निकले तो उसने बताया कि उनके फूफा ने रात के समय इस घटना को अंजाम दिया है.

अगर ना छिपते बचते तो जा सकती थी जान

संतोष महतो ने बताया कि वह अपने दूसरे घर पर थे. रात में भोज खाने के लिए गए हुए थे. उनके एक पुत्र और पुत्री अपनी दादी के साथ ही इस घर पर सो गई थी. जहां पर यह घटना घटी है. लोगों का अनुमान है कि बच्चे अगर चौकी के नीचे डर कर नही छिपते तो इन दोनों बच्चों की भी हत्या हो जाती.

दहेज के लिए भी पत्नी को करता था प्रताड़ित

संतोष ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2017 में हुई थी. तब से बहन बहनोई में कुछ विवाद चल रहा था. बेरोजगार बहनोई पैसे मांगते रहता था. मारपीट भी करते रहते थे. दहेज के कारण पत्नी को प्रताड़ित करने का एक मामला सकतपुर थाना में दर्ज किया हुआ है. इधर पति के मारपीट वाले व्यवहार से अजीज आकर पत्नी अपनी मां के पास रहने लगी थी. दामाद आता जाता रहता था.

बोले एसडीपीओ..

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. हर बिंदु से जांच होने के बाद ही लाश का पंचनामा किया जाएगा. पत्थर का जाता और कुछ ऐसे लकड़ी के टुकड़े व भोथरे सामान से पीट कर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों की इस वारदात में शामिल होने की आशंका है. बताया कि एक स्पेशल टीम को आवाम की तरफ गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें