10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मनरेगा में गबन को उजागर करने के कारण हुई मो. रिजवान की हत्या

निलंबित रोजगार सेवक मो. रियाज को गोली मारकर हत्या करने मामले मुखिया पति सहित 6 अपराधी को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जिला पुलिस ने हत्या का उद्भेदन कर दिया.

मधुबनी.

नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित महावीर कॉलोनी में करीब सात दिन पूर्व निलंबित रोजगार सेवक मो. रियाज को गोली मारकर हत्या करने मामले मुखिया पति सहित 6 अपराधी को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जिला पुलिस ने हत्या का उद्भेदन कर दिया. इस मामले में एसपी ने शनिवार को प्रेस वार्ता की.एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि हत्या में संलिप्त पंडौल थाना क्षेत्र की सलेमपुर पंचायत के हैदरपुर के मुखिया पति बौआकांत झा व उसका बेटा प्रकाश कुमार, सलेमपुर का नजरे आलम एवं कैलाश कुमार झा, राजनगर थाना क्षेत्र के भटसीमर निवासी रविरंजन पासवान एवं भैरवस्थान थाना क्षेत्र झौआ का चंदन कुमार है. एसपी ने कहा कि 17 अक्टूबर की रात्री में मो. रियाज ट्रेन से उतरकर अपने बाइक से आवास जा रहा था. इसी दौरान अपराधी मो. नजरे आलम व कैलाश कुमार झा ने बाइक से पीछा कर स्टेडियम रोड में गोली मार दी थे . जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर एसपी स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे.

विशेष टीम का किया था गठन

एसपी ने कहा ने हत्या कांड को लेकर एसडीपीओ सदर वन अमीत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था .इस मामले में हत्या का मास्टर माइंड सलेमपुर का मुखिया पति बौआकांत झा और उसका पुत्र प्रकाश कुमार था. जो भाड़े पर अपराधी से रोजगार सेवक रियाज अख्तर को हत्या कराया. एसपी ने कहा कि मृतक आरटीआई के माध्यम से पंचायत में मनरेगा योजना में घोटाला का उजागर किया था. जिसमें मुखिया के गवन का पैसा के वसूली व जेल जाने की नौबत आ गई थी . इसी मामले को लेकर मुखिया पति ने फरार अभियुक्त अभिलाष झा से बात कर तय राशि पर रेयाज अख्तर को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचा. अभिलाष झा ही ने शूटर मो. नजरे आलम को एक लाख रुपये देकर हत्या का सुपारी दी थी. वहीं इसमें अन्य अपराधी उसके क्रिया कलाप पर नजर रख कर उसका पूरी जानकारी शूटर को दी था.

चालिस सीसीटीवी के खंगालने पर मिला सुराग

एसपी ने कहा कि एसडीपीओ सदर वन के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने चालीस से अधिक सीसीटीवी को खंगाला. इसके बाद हत्या का सुराग मिला. विशेष टीम ने हत्या के मास्टर माइंड सहित संलिप्त अपराधी को एक पिस्टल, एक मैंगजीन , दो जिंदा कारतूस ,एक बाइक एवं चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. विशेष टीम में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार , पंडौल थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel