30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मंत्रियों ने पीएम की प्रस्तावित यात्रा स्थल का किया हवाई सर्वेक्षण

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिले में यात्रा संभावित है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया जिले का दौरा मधुबनी. आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिले में यात्रा संभावित है. उसे लेकर सोमवार को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा एवं डीजीपी विनय कुमार हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय पहुंचे. हवाई अड्डा पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एसडीओ सदर अश्विनी कुमार एवं एसडीपीओ सदर राजीव कुमार ने उनका स्वागत किया. अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री की जिला में यात्रा स्थल के संबंध में ब्रीफिंग की. जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के दो संभावित स्थल के संदर्भ में जानकारी दी. इनमें मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ के निकट खाली स्थान एवं विदेश्वर स्थान झंझारपुर अनुमंडल के निकट एनएच 27 के पास सभा स्थल का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान मंत्रियों ने जिले के जनप्रतिनिधियों से भी परिसदन में मुलाकात कर फीडबैक लिया. ललन सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर मधुबनी आ रहे हैं. बिहार के विकास के लिए जो भी संभव होगा, वह प्रधानमंत्री बिहार के लिए स्वीकृत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी मिलकर आगे भी राज्य में परचम लहराती रहेगी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा बिहार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. मधुबनी एवं बिहार का सर्वांगीण विकास होगा. उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रधानमंत्री का जिला में दौरा के क्रम में राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि मधुबनी आएंगे. इससे पंचायती राज संस्था के साथ बिहार में विकास की कई सारी योजनाओं की शुरुआत होगी. ललन सिंह, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने प्रस्तावित दोनों स्थलों का हवाई सर्वेक्षण भी किया. सूत्रों के अनुसार झंझारपुर अनुमंडल के विदेश्वर स्थान एनएच 27 के नजदीक ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. इधर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा एवं डीजीपी विनय कुमार ने प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन की तैयारी व सुरक्षा को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार से जानकारी ली. सम्राट चौधरी, ललन सिंह एवं नीतीश मिश्रा के आगमन के दौरान हवाई अड्डा पर भारी संख्या में कार्यकर्ता भी जुटे. कार्यकर्ताओं ने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं बुके भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel